ये श्याम का सच्चा दरबार है श्याम की चौखट लिरिक्स Shyam Ki Choukhat Lyrics

ये श्याम का सच्चा दरबार है श्याम की चौखट लिरिक्स Shyam Ki Choukhat Lyrics, Khatu Shyam ji Bhajan by Singer : Anjana Aayra

खाटू नरेश की जय
ये श्याम का सच्चा दरबार है,
यहां सुनवाई होती जरूर है,
अक्सर देखा उनको आतें यहां,
जो अपने हालत से मजबूर हैं।

क्यूं धीरज खोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं नैन भिगोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं धीरज खोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं नैन भिगोता है,
जरा देर लगेगी।

माना की तेरे जीवन में,
दुःख की अंधियारी रात है,
तू डरता क्यूं प्यारे,
जब सांवरिया तेरे साथ है।

मेरे श्याम के होते तू,
क्यूं घबराता प्यारे,
यहां फ़ैसला होता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं नैन भिगोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं धीरज खोता है,
जरा देर लगेगी।

मनचाही मुरादें देता है,
मेरा खाटू वाला श्याम,
दरबार है ऐसा इसका,
जहां बनते अटके हुए काम।

बोलो खाटू नरेश की जय

मिलता है उसे वो सब,
मेरे श्याम की चौखट पे,
जो ख़्वाब संजोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं नैन भिगोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं धीरज खोता है,
जरा देर लगेगी।

श्याम कुंड का निर्मल जल,
उपचार है सब बीमारी का,
यहां रोज़ करिश्मा होता है,
मेरे बाबा लखदातारी का।

चल श्याम कुंड कुंदन,
वहां डुबकी लगा ले तू,
ये कष्टों को धोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं नैन भिगोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं धीरज खोता है,
जरा देर लगेगी।

क्यूं धीरज खोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं नैन भिगोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं धीरज खोता है,
जरा देर लगेगी,
क्यूं नैन भिगोता है,
जरा देर लगेगी।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



श्याम की चौखट || Shyam Ki Chokhat || Anjana Aarya || Shyam Bhajan || Khatu Shyam Bhajan 2022

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url