मैं हर दिन हर पल हर लम्हा माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ
(मुखड़ा) मैं हर दिन, हर पल, हर लम्हा, माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ, आ गई माँ सिरसा में रहने, सबको यूँ बतलाता हूँ।।
(अंतरा)
भक्तों ने जा भवन तुम्हारे, तुमको शीश नवाया, माँ, हाथ जोड़कर करी बिनती, संग में चलो, महामाया। मैं बैठ सामने ज्योत तेरी के, मीठे भजन सुनाता हूँ, आ गई माँ सिरसा में रहने, सबको यूँ बतलाता हूँ।।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
सुंदर सी चौकी पर, माँ, मखमल गद्दी लगवाऊँ मैं, रूप सिंगारन, पुष्प सुगंधित, ताजी कलियाँ लाऊँ मैं। मैं खुद दर्शन कर रोज सवेरे, सबको दर्श कराता हूँ, आ गई माँ सिरसा में रहने, सबको यूँ बतलाता हूँ।।
‘माँ भगवती सेवा दल’, ये करे तुम्हारी सेवा, माँ, भोग लगाने लाते मैया, हलवा-पूरी, मेवा, माँ। माँ, सिरसा में रहे वास तुम्हारा, यही मैं अर्ज लगाता हूँ, आ गई माँ सिरसा में रहने, सबको यूँ बतलाता हूँ।।
(अंतिम पुनरावृत्ति) मैं हर दिन, हर पल, हर लम्हा, माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ, आ गई माँ सिरसा में रहने, सबको यूँ बतलाता हूँ।।
Maa Jwala | Latest Mata Rani Bhajan Navratri Special Bhajan | Sunny Sagar Sirsa