टाबरां री फौज आई दूर दूर से, टाबरां री फौज आई दूर दूर से, देखे काईं टाबरां ने घूर घूर के, देखे काईं टाबरां ने घूर घूर के, छोड़ छाड़ आया मैं अकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे, टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे, बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे।
थारो सो दयालु बाबा, दिख कोनी ओर, पलकाँ उघार देखो, टाबरां री ओर, थारे से ही नैन गये लड़ सांवरे, थारे से ही नैन गये लड़ सांवरे, बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे, टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे, बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
छोड़ थारो दर कठे, झाँकू कोनी श्याम, दर दर माटी मैं तो, फांकू कोनी श्याम, रहूं थारे चरणा में पड़ सांवरे, बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे, टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे, बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे।