टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे

टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे

टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे।

टाबरां री फौज आई दूर दूर से,
टाबरां री फौज आई दूर दूर से,
देखे काईं टाबरां ने घूर घूर के,
देखे काईं टाबरां ने घूर घूर के,
छोड़ छाड़ आया मैं अकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे।

थारो सो दयालु बाबा,
दिख कोनी ओर,
पलकाँ उघार देखो,
टाबरां री ओर,
थारे से ही नैन गये लड़ सांवरे,
थारे से ही नैन गये लड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे।

छोड़ थारो दर कठे,
झाँकू कोनी श्याम,
दर दर माटी मैं तो,
फांकू कोनी श्याम,
रहूं थारे चरणा में पड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे।

भूल चूक म्हारी बाबा माफ़ करो,
भूल चूक म्हारी बाबा माफ़ करो,
मनड़े री मैल म्हारी साफ़ करो,
मनड़े री मैल म्हारी साफ़ करो,
काटो म्हारी पापां वाली जड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे।

सिर पे दयालु म्हारे हाथ धरदो,
सिर पे दयालु म्हारे हाथ धरदो,
टाबरां पर मेहर की नज़र कर दो,
टाबरां पर मेहर की नज़र कर दो,
रोमी नाचे चौखट पे चढ़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे।

टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे,
टाबरां री आँगली पकड़ सांवरे,
बांथी घाल प्यार से जकड़ सांवरे।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


टाबरा री आंगली पकड़ सांवरे | Sardar Romi Ji Shree Shyam Bhajan | Khatu Shyam Ji Bhajan | Shyam Song
Next Post Previous Post