हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा

हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा

हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा,
कोई लाल नहीं देखा बलवान नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा।

अंजनी का लाला है वह पवन दुलारा है,
श्री राम का सेवक है ऐसा लाल नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा।

सीता का हरण हुआ श्री राम से मिलन हुआ,
सुग्रीव मिलाया है ऐसा लाल नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा।

सीता की सुध लेने बानर दल भेजा है,
हनुमत लंका पहुंचा खेसारी लाल नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा।

सीता का पता किया बगिया को ऊजाड़ दिया,
अक्षय को मारा है बलवान नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा।

भरी सभा में रावण को पल में ललकारा है,
लंका का दहन किया बलवान नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा।





हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा।।HANUMAN TERE JESA KOI LAL NAHI DEKHA
Next Post Previous Post