कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती, जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे।।
ओ भोले तेरे सिर पर है गंगा मैंं जल कैसे चढ़ाऊँ हो गंगा हटाओ लो जल मैंं चढ़ादूँ कर डालूं श्रृंगार हो जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे कैसे चढ़ाउ भोला फूल बेल पाती।
ओ भोले तेरे माथे पे चंदा चंदन कैसे लगाऊं मैंं चंदा हटा लो चंदन लगा दूँ कर डालूं श्रृंगार हो जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे कैसे चढ़ाउ भोला फूल बेल पाती।
ओ भोले तेरे कानो में बिच्छू कुंडल कैसे चढ़ाऊँ हो बिच्छू हटा लो कुंडल पहना दूं कर डालूं श्रृंगार हो जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।
ओ भोले गले है नाग काले माला कैसे पहनाऊँ हो नाग हटालो गजरे पहना दूं कर डालूं श्रृंगार हो जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।
ओ भोले तेरा भोग है भंगिया लड्डू कैसे चढ़ाऊँ हो भंगिया हटा दो लड्डू खिला दूं कर डालूं श्रृंगार हो जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।
शिव भजन | कैसे चढाऊँ भोला फूल बेल पाती | Kaise Chadhau Bhola Phool Bel Pati |