तेरा कर्जा चुके ना जब तक मुझे मरने नहीं देना लिरिक्स Tera Karja Chuke Na Lyrics
तेरा कर्जा चुके ना जब तक मुझे मरने नहीं देना लिरिक्स Tera Karja Chuke Na Lyrics, Krishna bhajan by Jai Shankar Choudhary
कर्ज़ तेरे एहसान का,श्याम रहने नहीं देना,
कर्ज़ तेरे एहसान का,
श्याम रहने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना,
कर्ज़ तेरे एहसान का,
श्याम रहने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना।
ऐसे ऐसे कर्म करवा,
ये कर्ज तेरा चुकता रहे,
ऐसे ऐसे कर्म करवा,
ये कर्ज तेरा चुकता रहे,
चाहे रात दिन करना पड़े,
मुझे थकने नहीं देना,
चाहे रात दिन करना पड़े,
मुझे थकने नहीं देना,
कर्ज़ तेरे एहसान का,
श्याम रहने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना।
तेरा कर्जा चुके ना चुके,
पर कोशिश करूंगा प्रभु,
तेरा कर्जा चुके ना चुके,
पर कोशिश करूंगा प्रभु,
लेकिन,
तेरा कर्ज लेकर भूल गया,
ऐसा करने नहीं देना,
तेरा कर्ज लेकर भूल गया,
ऐसा करने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना,
कर्ज़ तेरे एहसान का,
श्याम रहने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना।
ओ तूने करके भरोसा प्रभु,
आंख मीच कर के कर्जा दिया,
ओ तूने करके भरोसा प्रभु,
आंख मीच कर के कर्जा दिया,
तेरा मुझ पर भरोसा प्रभु,
कभी उठने नहीं देना,
तेरा मुझ पर भरोसा प्रभु,
कभी उठने नहीं देना,
कर्ज़ तेरे एहसान का,
श्याम रहने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना।
यही भावना है बनवारी,
लेने लायक दुबारा रहूं,
तेरे दरवाजे पे मेरे लिए,
ताला लगने नहीं देना,
तेरा बनवारी कर्जा प्रभु,
धीरे धीरे चुकाऊंगा,
करते रहना तकाजा प्रभु,
उसे रुकने नहीं देना,
तेरा बनवारी कर्जा प्रभु,
धीरे धीरे चुकाऊंगा,
करते रहना तकाजा प्रभु,
उसे रुकने नहीं देना,
कर्ज़ तेरे एहसान का,
श्याम रहने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना।
कर्ज़ तेरे एहसान का,
श्याम रहने नहीं देना,
कर्ज़ तेरे एहसान का,
श्याम रहने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना,
कर्ज़ तेरे एहसान का,
श्याम रहने नहीं देना,
तेरा कर्जा चुके ना जब तक,
मुझे मरने नहीं देना।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)