आनंद छायो गांव में हो रही बाज बधाई बरसाने में
आनंद छायो गांव में हो रही बाज बधाई बरसाने में
हो रही बाज बधाई बरसाने में,
राधा रानी ने लिया अवतार,
आनंद छायो गांव में,
हो रही बाज बधाई बरसाने में।
हो आई बाहदो अष्टमी शुभ तिथि,
मेरी श्यामा की हो जय-जयकार,
आनंद छायो गांव में...
हो प्यारी किरत मैया हरषावे,
वृषभानु जी लुटावे भंडार,
आनंद छायो गांव में...
हो रही झूल लाडली पालना,
एह री नाचत ब्रज की नार,
आनंद छायो गांव में...
मेरे श्याम की श्यामा आ गई,
जाए दासी आज बलहार,
आनंद छायो गांव में...
राधा रानी ने लिया अवतार,
आनंद छायो गांव में,
हो रही बाज बधाई बरसाने में।
हो आई बाहदो अष्टमी शुभ तिथि,
मेरी श्यामा की हो जय-जयकार,
आनंद छायो गांव में...
हो प्यारी किरत मैया हरषावे,
वृषभानु जी लुटावे भंडार,
आनंद छायो गांव में...
हो रही झूल लाडली पालना,
एह री नाचत ब्रज की नार,
आनंद छायो गांव में...
मेरे श्याम की श्यामा आ गई,
जाए दासी आज बलहार,
आनंद छायो गांव में...
LATEST KRISHNA BHAJAN || SAKHI BAJE BADHAI || HINDI DEVOTIONAL BHAJAN || बृज रसिक कनिष्क भैय्या
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
