तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव मैया जी
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव मैया जी
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव,मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव,
मैया जी मेरे सर पे रहे।
उंगली पकड़ के मां मेरी रखना,
दूर भी जाओ तो मां बस इतना,
मुझे दिखते रहे मां तेरे पांव,
मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव,
मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव,
मैया जी मेरे सर पे रहे।
दुनिया छूटे, शरण ना छूटे,
मां मुझ से तेरी नजर न रुठे,
रहे मुख पे हमेशा तेरा नाम,
मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव,
मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव,
मैया जी मेरे सर पे रहे।
दुनिया की परवाह नही है,
जग से कोई चाह नही है,
तेरे दर पे रहूं मैं सुबह शाम,
मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव,
मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव,
मैया जी मेरे सर पे रहे।
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव,
मैया जी मेरे सर पे रहे,
तेरे आंचल की ठंडी ठंडी छांव,
मैया जी मेरे सर पे रहे।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
Navratri Special l Tere Aanchal Ki Thandi Chhav Maiya Ji l तेरे आंचल की ठंडी छाव मैया जी