तेरे धाम पे सुना है श्याम, सब की होवे सुनाई रे, मैं भी दर पे आन पड़ा तेरे, करियो मेरी सुनाई रे बाबा, तेरे धाम पे सुना है श्याम, सब की होवे सुनाई रे, मैं भी दर पे आन पड़ा बाबा, करियो मेरी सुनाई रे बाबा। करियो मेरी सुनाई रे, करियो मेरी सुनाई रे।
धक्के खा लिये बहुत घने, भला हुआ ना कहीं मेरा, जब तक ना तू करे सुनाई, ना छोडूं मैं पिंड तेरा, आस ले के मैं आया बाबा, ना कोई मेरा सहाई रे,
मै भी दर पे आन पड़ा बाबा, करियो मेरी सुनाई रे बाबा, करियो मेरी सुनाई रे, करियो मेरी सुनाई रे।
दीन दुखी का तू ही सहारा, दुनिया कहे श्याम हमारा, सारे जगत में एक जयकारा, श्याम घनी है सबसे प्यारा, हारा को तू देता सहारा, जिस ने भी प्रीत लगाई रे, मैं भी दर पे आन पड़ा तेरे, करियो मेरी सुनाई रे बाबा, करियो मेरी सुनाई रे, करियो मेरी सुनाई रे।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
सांवरा तेरा ध्यान लगावे, नहीं कुछ और उस को भावे, भूख लगे ना प्यास,अब तो बस तेरे ही गुण यो गावे, ये जीवन तेरे नाम है श्याम, तू ही मेरा सहाई रे, मैं भी दर पे आन पड़ा तेरे, करियो मेरी सुनाई रे बाबा, तेरे धाम पे सुना है श्याम, सब की होव सुनाई रे, मैं भी दर पे आन पड़ा बाबा, करियो मेरी सुनाई रे बाबा, करियो मेरी सुनाई रे, करियो मेरी सुनाई रे।
तेरे धाम पे सुना है श्याम, सब की होवे सुनाई रे,
मैं भी दर पे आन पड़ा तेरे, करियो मेरी सुनाई रे बाबा, तेरे धाम पे सुना है श्याम, सब की होवे सुनाई रे, मैं भी दर पे आन पड़ा बाबा, करियो मेरी सुनाई रे बाबा। करियो मेरी सुनाई रे, करियो मेरी सुनाई रे।