वाह वाह क्या बात है सतगुरु जी साथ है

वाह वाह क्या बात है सतगुरु जी साथ है

सोणा सोणा रूप है,
तेरा रहमत बेमिसाल,
प्यार तुम्हारा पाकर भगवन,
हम सब हुए निहाल,
रहमत तेरी बरसे हम पर,
और तुम्हारा साथ है,
वाह वाह क्या बात है,
सतगुरु जी साथ है,
वाह वाह क्या बात है,
सतगुरु जी साथ है।

रूप तुम्हारा देखके भगवन,
चांद सितारे शर्माये,
सतगुरु जी से मिलने देखो,
सभी देवता हैं आये,
सभी देवता तुम पर करते,
फूलों की बरसात है,
वाह वाह क्या बात है,
सतगुरु जी साथ है,
वाह वाह क्या बात है,
सतगुरु जी साथ है।

इतनी सुंदर इतनी प्यारी,
तेरी छवि ये लगती है,
धरती की सारी उपमा,
तेरे आगे फीकी लगती है,
साथ हमारे है जब सतगुरु,
चिंता की क्या बात है,
वाह वाह क्या बात है,
सतगुरु जी साथ है,
वाह वाह क्या बात है,
सतगुरु जी साथ है।

सतगुरु देव का दर्शन करने,
आये भक्त हजार है,
लुटा रहे वो रहमत सबपे,
महिमा अपरम्पार है,
जितना चाहो उतना मांगो,
सतगुरु जी जब साथ है,
वाह वाह क्या बात है,
सतगुरु जी साथ है,
वाह वाह क्या बात है,
सतगुरु जी साथ है।

सोणा सोणा रूप है,
तेरा रहमत बेमिसाल,
प्यार तुम्हारा पाकर भगवन,
हम सब हुए निहाल,
रहमत तेरी बरसे हम पर,
और तुम्हारा साथ है,
वाह वाह क्या बात है,
सतगुरु जी साथ है,
वाह वाह क्या बात है,
सतगुरु जी साथ है।



Wah wah kya baat hai satguru ji sath hai | SSDN bhajan| Anandpur bhajan  Bhajan Bandagi
Next Post Previous Post