तेरी बाहों का रंगला चूड़ा भजन

तेरी बाहों का रंगला चूड़ा भजन

तेरी बाहों का रंगला चूड़ा,
तेरा भक्तों से प्यार बड़ा गुढ़ा,
भवानी तेरा चूड़ा, राणीये,
भवानी तेरा चूड़ा, दादीये,
भवानी तेरा चूड़ा।

तेरे पीले पीले शेर की सवारी,
तेरी छवि बड़ी सुंदर प्यारी,
की शेर की सवारी, राणीये,
की शेर की सवारी, दादीये,
की शेर की सवारी।

तेरे चरणों में गंगा की धार मां,
आया तेरे दर मुझको भी तार,
की गंगा की धार मां, राणीये,
की गंगा की धार मां, दादीये,
की गंगा की धार मां।

तेरे हाथों में मेहंदी लाल लाल मां,
सदा भक्तों को करती निहाल मां,
की मेंहदी लाल लाल मां, राणीये
की मेंहदी लाल लाल मां, दादीये,
की मेंहदी लाल लाल मां।

तेरा दर्श बड़ा अनमोल मां,
द्वार गुफा के अब खोल,
दर्श अनमोल मां, राणीये,
दर्श अनमोल मां, दादीये,
दर्श अनमोल मां।

तेरी बाहों का रंगला चूड़ा,
तेरा भक्तों से प्यार बड़ा गुढ़ा,
भवानी तेरा चूड़ा, राणीये,
भवानी तेरा चूड़ा, दादीये,
भवानी तेरा चूड़ा।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Teri Baahon Ka Rangla | Devi Bhajan | SUSHIL CHAWLA | Full HD Video | Raat Reh Ja Meri Maa
Next Post Previous Post