थाने भगत बुलावे घर आज भजन

थाने भगत बुलावे घर आज भजन

जयकारा मां शेरावाली दा,
बोलिये सच्चे दरबार की जय।

एक बार आओ तो,
मैया जी मेरे अंगना,
थाने भगत बुलावे घर आज,
मैया जी मेरे घर आओ,
रे थाने भगत बुलावे घर आज,
मैया जी मेरे घर आओ।

एक बार आओ तो,
मैं चौकी बिछा दुगी,
थारा खूब करूंगी सत्कार,
मैया जी मेरे घर आओ,
रे थाने भगत बुलावे घर आज,
मैया जी मेरे घर आओ।

एक बार आओ तो,
मै चुनरी उढा दूगी,
थारा खूब करूं श्रृंगार,
मैया जी मेरे घर आओ,
रे थाने भगत बुलावे घर आज,
मैया जी मेरे घर आओ।

एक बार आओ तो,
मैं बैठ जिमाऊँगी,
मैं तो हलवा बनाऊ मेवा डाल,
मैया जी मेरे घर आओ,
रे थाने भगत बुलावे घर आज,
मैया जी मेरे घर आओ।

एक बार आओ तो,
मैं भेंट चढ़ाऊंगी,
थारी धोक लगाऊं सुबह शाम,
मैया जी मेरे घर आओ,
रे थाने भगत बुलावे घर आज,
मैया जी मेरे घर आओ।

भवन सजाऊं,
तेरे भगत बुलाऊं,
तेरा जागरण कराऊं सारी रात,
मैया जी मेरे घर आओ,
रे थाने भगत बुलावे घर आज,
मैया जी मेरे घर आओ।

एक बार आओ तो,
मैया जी मेरे अंगना,
थाने भगत बुलावे घर आज,
मैया जी मेरे घर आओ,
रे थाने भगत बुलावे घर आज,
मैया जी मेरे घर आओ।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


माता भजन | थाने भगत बुलावे घर आज मैया जी मेरे घर आओ | Mata Bhajan | Kajal Malik

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Jayakara Man Sheravali Da,
Boliye Sachche Darabar Ki Jay.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post