आज खुशियां ने वेड़े तेरे करके

आज खुशियां ने वेड़े तेरे करके

 
आज खुशियां ने वेड़े तेरे करके Aaj Khushiya Ne Vede Lyrics, Krishna Bhajan

आज खुशियां ने वेड़े तेरे करके,
अज लग्गियां ने रौंणकां तेरे करके,
तेरे करे के ओ श्यामा तेरे करे के,
अज लगियां ने रोणकां तेरे करे के।

रुखिया भी खाधीया ते,
मिसिया भी खादिया,
अज मखाना दे पेडे तेरे कर के,
अज लगीयां ने रौणका तेरे करके।

घर भी नहीं सी ते बाहर भी नहीं सी,
आज महल चौबारे तेरे करके,
आज लगिया ने रोणका तेरे करके।

पैदल भी चले सी ते धक्के भी खांदे सी,
आज मोटरां ते कार तेरे करके,
आज लगीया ने रोणका तेरे करके।

पैसा भी नहीं सी ते धेला भी नहीं सी,
अज नोटा दियां थगीयां तेरे करके,
अज लगियां ने रोणका तेरे करके।

पेके भी छडगे ते सोहरे भी छड़ गये,
आज सारी दुनिया अपनी तेरे करके,
अज लगीयां ने रौणका तेरे करके।

आज खुशियां ने वेड़े तेरे करके,
अज लग्गियां ने रौंणकां तेरे करके,
तेरे करे के ओ श्यामा तेरे करे के,
अज लगियां ने रोणकां तेरे करे के।

Aaj khushiyaan ne vehdey tere karky अज खुशियां ने वेडे तेरे करके

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post