आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे

आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे

आजा मेरे कन्हैया,
बिन मांझी के सहारे,
डूबेगी मेरी नैया,
आजा मेरे कन्हैया,
बीच भंवर में नैया,
बन जाओ श्याम खिवैया,
आजा मेरे कन्हैयां।

बैठे है आप ऐसे,
सुनता नहीं हो जैसे,
नैया हमारी मोहन,
उतरेगी पार कैसे,
तुझे क्या पता नहीं है,
मझधार में पड़ी है,
आजा मेरे कन्हैयां,
बिन माँझी के सहारे,
डूबेगी मेरी नैया,
आजा मेरे कन्हैया।

मेहनत से हमने अपनी,
नैया ठीक बनायी,
लेकिन भंवर में मोहन,
कोशिश न काम आई,
हारे हैं हम तो जब भी,
तूफानों से लड़े है,
आजा मेरे कन्हैया,
बिन मांझी के सहारे,
डूबेगी मेरी नैया,
आजा मेरे कन्हैया।

पतवार खेते खेते,
आखिर मैं थक गया हूं,
शायद तू आता होगा,
कुछ देर रुक गया हूँ,
बनवारी बेबसी में,
चुपचाप हम खड़े है,
आजा मेरे कन्हैया,
बिन मांझी के सहारे,
डूबेगी मेरी नैया,
आजा मेरे कन्हैया।

आजा मेरे कन्हैया,
बिन मांझी के सहारे,
डूबेगी मेरी नैया,
आजा मेरे कन्हैया,
बीच भंवर में नैया,
बन जाओ श्याम खेवैया,
आजा मेरे कन्हैया।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post