आओ आओ हनुमत प्यारे लिरिक्स Aao Aao Hanumat Pyare Lyrics

आओ आओ हनुमत प्यारे लिरिक्स Aao Aao Hanumat Pyare Lyrics, Hanuman Bhajan

दीनों के नाथ दुखियो का सहारा,
सब की बिगड़ी बनाना काम तुम्हारा,
दीनो के नाथ दुखियो का सहारा,
हे हनुमान बल के धाम,
तुझको भक्तों ने पुकारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे।

संकट घेर लिया है,
सब ने मुँह फेर लिया है,
संकट मोचन है नाम तुम्हरा,
भक्तो के सदा सहाई,
पल में है पीड़ा मिटाई
दुखो से तूने ही उभारा,
लाल लंगोटे वाले
आजा लाल लंगोटे वाले,
जग में इक तू है हमारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे।

राम के मन भाये
सिया की सुध लाये,
काल भी बैठाये ध्याए
जो फल पाये,
मंगल शनिवार को
जो तेरा गुण गान है करते,
बात बिगड़ी बन जाती
उनके भण्डार है भरते,
अजर अमर बजरंगी बल के दाता,
पूजे जो मन चाहा फल पाता,
लाल लंगोटे वाले
आजा लाल लंगोटे वाले,
तू ही एक हमारा जग में
तू ही एक हमारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे।

दीनों के नाथ दुखियो का सहारा,
सब की बिगड़ी बनाना काम तुम्हारा,
दीनो के नाथ दुखियो का सहारा,
हे हनुमान बल के धाम
तुझको भगतो ने पुकारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url