आना जी मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी

आना जी मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी

आना जी मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे रमण बिहारी।

छोटी सी कुटिया में छोटा सा परिवार है,
आना जी आना प्यारे तेरा इंतजार है,
देखो भूल ना जाना मेरे,
बांके बिहारी,
आना जी मेरे घर आना, मेरे बाँके बिहारी।

जितना दिया है तूने बहुत दिया है,
तुमने तो जीवन में रंग भर दिया है,
बहुत दिया है बहुत दिया है,
तेरा दिल से करूं शुक्राना,
मेरे बांके बिहारी,
आना जी मेरे घर आना, मेरे बाँके बिहारी।

मेरे घर कुछ कमी नहीं है,
माखन मिश्री दूध दही है,
ओ कमी नहीं है दूध दही है,
अब ना लगाना बहाना,
मेरे बांके बिहारी,
आना जी मेरे घर आना, मेरे बाँके बिहारी।

ला दूंगी तोहै बांस की पोरी,
मंगवाई दूंगी लाला नूपुर की जोड़ी,
औ नूपुर की जोड़ी है नूपुर की जोड़ी,
और मेरे अंगना में ठुमका लगाना,
मेरे बांके बिहारी,
आना जी मेरे घर आना, मेरे बाँके बिहारी।




श्री बाँके बिहारी जी प्यारा भजन- आना जी मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी | 3.3.2022 | दिल्ली | @bansuripoonamdidi

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post