छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,ओ बाबा मरते दम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक,
ओ मरते दम नहीं,
अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं,
सात जनम तक,
सात जनम नहीं,
जनम जनम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ,
ओ बाबा मरते दम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक।
धीरज देता है सदा,
भक्तों को दिन रात,
ऐसा देव दूजा नहीं,
करे जो सब से बात,
धीरज देता है सदा,
भक्तों को दिन रात,
ऐसा देव दूजा नहीं,
करे जो सब से बात।
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक,
ओ मरते दम नहीं,
अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं,
सात जनम तक,
सात जनम नहीं,
जनम जनम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ,
ओ बाबा मरते दम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Chodenge Na Hum Tera Dwar | Anjali Dwivedi
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।