आओ चले अमरनाथ सारे
आओ चले अमरनाथ सारे
आओ चले अमरनाथ सारेआओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे,
भोले बाबा के द्वारे,
शंकर शंभू के द्वारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
अमरनाथ की, यात्रा करलो,
शुभ दर्शन, शिव लिंग के कर लो,
जीवन में, तब खुशियाँ भर लो,
भागे गम सारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
बर्फ़ीले हैं, पर्वत प्यारे,
गूँजे, शिव के नाम जयकारे,
खुले, हुए शिव के भंडारे,
झोलियाँ भर प्यारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
शिव शंकर, यहाँ लीला रचाई,
अमर कथा, गौरां को सुनाई,
नींद के मारे, सुन ना पाई,
तोते को शिव तारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
सलीम भी शिव के, द्वारे चला है,
पूरण, सब परिवार चला है,
कोमल, सेवादार चला है,
तूँ भी चल प्यारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
आओ चले अमरनाथ सारे
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।