आओ चले अमरनाथ सारे लिरिक्स Aao Chale Amarnath Sare Lyrics

आओ चले अमरनाथ सारे लिरिक्स Aao Chale Amarnath Sare Lyrics, Shiv Bhajan

आओ चले अमरनाथ सारे
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे,
भोले बाबा के द्वारे,
शंकर शंभू के द्वारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।

अमरनाथ की, यात्रा करलो,
शुभ दर्शन, शिव लिंग के कर लो,
जीवन में, तब खुशियाँ भर लो,
भागे गम सारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।

बर्फ़ीले हैं, पर्वत प्यारे,
गूँजे, शिव के नाम जयकारे,
खुले, हुए शिव के भंडारे,
झोलियाँ भर प्यारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।

शिव शंकर, यहाँ लीला रचाई,
अमर कथा, गौरां को सुनाई,
नींद के मारे, सुन ना पाई,
तोते को शिव तारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।

सलीम भी शिव के, द्वारे चला है,
पूरण, सब परिवार चला है,
कोमल, सेवादार चला है,
 तूँ भी चल प्यारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।



आओ चले अमरनाथ सारे लिरिक्स Aao Chale Amarnath Sare Lyrics, Shiv Bhajan Master Saleem - Aao Chale Amar Nath Sare

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url