तेरे मिलन की याद में मेरी छम छम अखियां रोइ अब तो प्रेमी से बोल, आसूं लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल।
हम को तो पहली ही तानें देते दुनिया वाले, पर उनकी परवाह नहीं किया जीवन तेरे हवाले, जीवन तेरे हवाले होगा ना डावाडौल, आसूं लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
दुनिया को तू भर भर बांटे भरा ख़जाना तेरा, एक मुट्ठी दे दे मुझको क्या जायेगा तेरा, क्या जायेगा तेरा हम भी प्रेमी अनमोल, आसूं लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल।
जो हमसे कोई भूल हुई हो दिल से उसे भूलना, भूल भूलाना पर बाबा तू हम को नहीं भूलना, हम को नहीं भूलना रखले मीटु नूं कौल, आसूं लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल।