प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश भजन लिरिक्स

प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश Pyara Sa Mukhada Pyara Sa Mukhada Ghunghrale Kesh Krishna Bhajan

 
प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश लिरिक्स Pyara Sa Mukhada Lyrics

प्यारा सा मुखड़ा,
घुंघराले केश,
कलयुग का राजा,
खाटू नरेश,
हारे का सहारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।

बन सँवर के बैठा,
ये तो दरबार,
अपना लगा के,
देख लो करिश्मा,
श्याम चरणों में,
सर को झुका के,
कष्ट कटे दुखड़े मिटें,
देता छुटकारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।

आ रहे है लाखों,
श्याम बाबा का,
करते है दर्शन,
ध्यान से जो देखे,
इनके चेहरे में है,
वो आकर्षण,
दीवाना कर देता,
ऐसा जादुगारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।

जो भी हो जरुरत,
सच्चे मन से तू,
अर्जी लगा दे,
चाहिए अगर कुछ,
इसकी चौखट पे,
पल्ला बिछा दे,
कितनो के किस्मत की,
रेखा को सँवारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।

मुझको जो कुछ मिला है,
कैसे शब्दों में,
वर्णन करू मैं,
बार बार आकर,
इस दाता के पैया पकड़ू,
दिल मेरा यू बोले,
बिन्नू ये तुम्हारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।

प्यारा सा मुखड़ा,
घुँघराले केश,
कलयुग का राजा,
खाटू नरेश,
हारे का सहारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।

 

प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश | Pyara Sa Mukhda Ghunghrale Kesh | Baba Shyam Bhajan | Upasana Mehta

⭐Song : Pyara Sa Mukhda Ghunghrale Kesh
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें