श्याम सुन्दर से बोली बांसुरिया

श्याम सुन्दर से बोली बांसुरिया

 
श्याम सुन्दर से बोली बांसुरिया Shyam Sundar Se Boli Bansuriya Lyrics

श्याम सुन्दर से बोली बांसुरिया,
तुम बजाने के काबिल नहीं हो।

मैं तो सीधे बांस की बांसुरिया
तुम तो टेढ़े हो मेरे सांवरिया,
तुम तो नटखट हो मेरे कन्हैया
मुंह लगाने के काबिल नहीं हो,
श्याम सुन्दर से बोली बांसुरिया
तुम बजाने के काबिल नहीं हो।

तुम तो वन वन में गैया चराते
और घर घर में माखन चुराते,
तुम्हे चोरी की आदत बुरी है
घर बुलाने के काबिल नहीं हो,
श्याम सुन्दर से बोली बांसुरिया
तुम बजाने के काबिल नहीं हो।

मेरी गोरी है राधा सहेली तुम
तो काले मेरे सांवरिया,
तेरे दो दो बाप दो दो मैया
मेरी राधा के काबिल नहीं हो,
श्याम सुन्दर से बोली बांसुरिया
तुम बजाने के काबिल नहीं हो।

"श्याम सुन्दर से बोली बांसुरिया,
तुम बजाने के काबिल नहीं हो"

Shyam Sundar Se Boli Bansuriya Krishna Bhajan कृष्ण भजन

कृष्ण भजन | श्याम सुन्दर से बोली बाँसुरिया तुम बजाने के काबिल नहीं हो | Simran Rathore (With Lyrics)
Title : Shyam Sunder Se Boli Bansuriya Tum Bajane Ke Kabil Nahi Ho

Artist : Siya
Singer : Simran Rathore
Music : Kuldeep Mali Aala
Lyrics & Composer : Traditional
Next Post Previous Post