आए मैया के नवराते भजन Aaye Maiya Ke Navrate Lyrics, Mata Rani Bhajan
आए मैया के नवराते, हो रहे घर घर में, हो रहे घर घर में जगराते, रिझाते मैया को, रिझाए मैया को झूमते गाते, गूँज रही भक्तों की, गूँज रही भक्तो की जय जयकार, सजा है माता का, सजा है माता का दरबार।
बुलावा जब जब भवन से आयें, भेज के चिठियाँ मात बुलायें, नंगे पाओं चलके जायें, भेंटें लेके ओए भेंटे लेके खड़े है द्वार, मैया दर्शन दो, मैया दर्शन दो सिंह सवार।
माँ का कोई है पार ना पाया, रूप धर कन्या का महामाया, दुखड़ा भक्तो का मात मिटाया, करे कन्याओ का जो सत्कार, भवानी करती बेड़ा पार।
वैष्णो माँ की महिमा भारी, हरेगी लख्खा चिंता सारी, तारनहारी हारी माँ, सरल चल चलिए, खुलेंगे खुशियों के, खुलेंगे ख़ुशियों के फिर द्वार।
आये मैया के नवराते, हो रहे घर घर में, हो रहे घर घर में जगराते, रिझाते मैयां को, रिझाए मैया को झूमते गाते, गूँज रही भक्तों की, गूँज रही भक्तो की जय जयकार, सजा है माता का, सजा है माता का दरबार।
आए मैया के नवराते, हो रहे घर घर में, हो रहे घर घर में जगराते।