दर बालाजी के अर्जी लगा ले भजन

दर बालाजी के अर्जी लगा ले भजन

दर बालाजी के अर्जी लगा ले,
आज श्रद्धा से बाबा को मना ले,
दुःख तेरा भाग जायेगा ओ भक्ता,
दर बालाजी के अर्ज़ी लगा ले,
सच्चा है दरबार मेरे बालाजी,
मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का।

संकट तेरे आठ तेरे साथ हैं,
तो मार बड़ी खायेगा,
बाला जी के सोते से,
वो बच नहीं पायेगा,
अपने ही सारे कष्टों को मिटा ले,
आज श्रद्धा से बाबा को मानले,
दुख तेरा भाग जायेगा ओ भक्ता,
दर बालाजी के अर्जी लगा ले,
सच्चा है दरबार मेरे बालाजी,
मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का।

दर बालाजी के अर्जी लगा ले,
आज श्रद्धा से बाबा को मना ले,
दुःख तेरा भाग जायेगा ओ भक्ता,
दर बालाजी के अरजी लगा ले,
सच्चा है दरबार मेरे बालाजी,
मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का।




Balaji Bhajan | दर बालाजी के अर्ज़ी लागले - दुःख तेरा भाग जायेगा | Dar Balaji Ke Arzi Lagale | Video

Next Post Previous Post