अपनी मम्मी को समझा लो राजा लिरिक्स

अपनी मम्मी को समझा लो राजा लिरिक्स

अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग,
नहीं किसी दिन हो जायेगी,
उनसे मेरी जंग,
नहीं किसी दिन हो जायेगी,
उनसे मेरी जंग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग।

जब तुम होते घर में,
राजा मीठी मीठी बोले,
जब जाते हो ऑफिस,
राजा तब दिखलाती रंग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग।

तुमसे तो वह कुछ नहीं बोले,
मुझ पर हुकुम चलावे,
बोले ऐसी लागे जैसे,
बिच्छू मारे डंक,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग।

घर का काम करूंगी सारा,
ताने नहीं सुनूंगी,
वरना न्यारी हो जाऊंगी,
नहीं रहूंगी संग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग।

अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग,
नहीं किसी दिन हो जायेगी,
उनसे मेरी जंग,
नहीं किसी दिन हो जायेगी,
उनसे मेरी जंग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

इस गीत से सबंधित अन्य लोक प्रचलित गीत/गाने निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन गीतों को भी अवश्य ही देखें.
 
Lok Geet/Regional Song/Desi Song/Banna Banni Geet/Folk Song Largest Collection Lyrics in Hindi

ऐसे ही अन्य मधुर लोक गीत देखें

पसंदीदा गायकों के लोक गीत खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का लोक गीत खोजे

+

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें