अपनी मम्मी को समझा लो राजा

अपनी मम्मी को समझा लो राजा

अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग,
नहीं किसी दिन हो जायेगी,
उनसे मेरी जंग,
नहीं किसी दिन हो जायेगी,
उनसे मेरी जंग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग।

जब तुम होते घर में,
राजा मीठी मीठी बोले,
जब जाते हो ऑफिस,
राजा तब दिखलाती रंग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग।

तुमसे तो वह कुछ नहीं बोले,
मुझ पर हुकुम चलावे,
बोले ऐसी लागे जैसे,
बिच्छू मारे डंक,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग।

घर का काम करूंगी सारा,
ताने नहीं सुनूंगी,
वरना न्यारी हो जाऊंगी,
नहीं रहूंगी संग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग।

अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग,
नहीं किसी दिन हो जायेगी,
उनसे मेरी जंग,
नहीं किसी दिन हो जायेगी,
उनसे मेरी जंग,
अपनी मम्मी को समझा लो,
राजा मैं तो हो गई तंग।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

इस गीत से सबंधित अन्य लोक प्रचलित गीत/गाने निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन गीतों को भी अवश्य ही देखें.
 

ऐसे ही अन्य मधुर लोक गीत देखें

पसंदीदा गायकों के लोक गीत खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का लोक गीत खोजे

Next Post Previous Post