मेरी लाडो का अटल सुहाग लिरिक्स

मेरी लाडो का अटल सुहाग लिरिक्स

मेरी लाडो का अटल सुहाग जोड़ी बनी रहे
मेरी बन्नी का अटल सुहाग जोड़ी बनी रहे
बन्नी की दादी ने टीका पहनाया
बन्नी की मम्मी ने बिंदींया लगाई
बन्नी की मांग सिंदूर सदा ही भरी रहे
मेरी लाडो का अटल सुहाग जोड़ी बनी रहे

बन्नी की चाची ने चूड़ा पहनाया
बन्नी की भाभी ने हरवा पहनाया
बन्नी का मंगलसूत्र सदा ही अमर रहे
मेरी बन्नी का अटल सुहाग जोड़ी बनी रहे

बन्नी की जीजी ने नथनी पहनाई
बन्नी की बुआ ने कंगन पहनाये
बन्नी के हाथों मे चुडी़ सदा ही खनकती रहे
मेरी लाडो का अटल सुहाग जोड़ी बनी रहे

बन्नी की मम्मी ने तगडी पहनायी
बन्नी की मोसी ने महंदी लगायी
महंदी का रंग सदा लाल एसे ही बना रहे
मेरी बन्नी का अटल सुहाग जोड़ी बनी रहे

बन्नी की नानी ने बिछवां पहनाये
बन्नी की मामी ने बिछवां पहनाये
बन्नी के पैरों मे पायल सदा ही छनकती रहे
मेरी बन्नी का अटल सुहाग जोड़ी बनी रहे
मेरी लाडो का अटल सुहाग जोड़ी बनी रहे

लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song



Next Post Previous Post