अब तो कर लीजो विश्राम लोरी

अब तो कर लीजो विश्राम लोरी

श्री चरणों में विनती करने,
आये हम भगवान,
अब तो कर लीजो विश्राम,
श्री चरणों में विनती करने,
आये हम भगवान,
अब तो कर लीजो विश्राम।

दिवस गया और रैन गई है,
निंदिया श्री चरणों में खड़ी है,
मीठी लोरी गाने आये,
आये हम भगवान,
अब तो कर लीजो विश्राम,
श्री चरणों में विनती करने,
आये हम भगवान,
अब तो कर लीजो विश्राम।

सेहत का कुछ ध्यान भी कर लो,
थोड़ा सा आराम भी कर लो,
सेहत तुम्हारी हम भक्तों की,
है जिंद और जान,
अब तो कर लीजो विश्राम,
श्री चरणों में विनती करने,
आये हम भगवान,
अब तो कर लीजो विश्राम।

कोमल कोमल चरण दबाऊं,
मन मंदिर में तुम्हें बिठाऊं,
सो जाओ अब मीठी नींद में,
सुख सागर भगवान,
अब तो कर लीजो विश्राम,
श्री चरणों में विनती करने,
आये हम भगवान,
अब तो कर लीजो विश्राम।

हर दिल के हमराज तुम्हीं हो,
भगतों के भगवान तुम्हीं हो,
प्रेम से सो, सुख से सो,
दास करें अरदास,
अब तो कर लीजो विश्राम,
श्री चरणों में विनती करने,
आये हम भगवान,
अब तो कर लीजो विश्राम।

श्री चरणों में विनती करने,
आये हम भगवान,
अब तो कर लीजो विश्राम,
श्री चरणों में विनती करने,
आये हम भगवान,
अब तो कर लीजो विश्राम।




Vishram Lori | SSDN Bhajan| Anandpur Bhajans| Bhajan Bandagi | Komal Sharma
Next Post Previous Post