भोले बाबा ने पकड़ा हाथ
भोले बाबा ने पकड़ा हाथ
मेरा भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा मेरे साथ,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा मेरे साथ,
अब डर काहे का।
नन्द बाबा मोरे ससुर कहावे,
और यशोदा मोरी सास,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा मेरे साथ,
अब डर काहे का।
दाऊ भैया मोरे जेठा लागे,
और रोहनी के मोरी सास,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा मेरे साथ,
अब डर काहे का।
गोप ग्वाले मोरे देवर लागे,
और यशोदा मोरी सास,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा मेरे साथ,
अब डर काहे का।
राधा रुकमण मोरी होता कहावे,
और भोले बाबा मेरा यार,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा मेरे साथ,
अब डर काहे का।
मेरा भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा मेरे साथ,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
अब डर काहे का,
मेरा भोले बाबा मेरे साथ,
अब डर काहे का।
भोले बाबा ने पकड़ा हाथ Shiv Bhajan