मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले

मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले

 
बाबा गले लगा ले लिरिक्स Baba Gale Laga Le Bhajan Lyrics, Hanuman bhajan

मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले,
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले।

एक तू एक मैं एक चाहत तेरी,
इसके आगे है कोई नजारा नहीं,
तेरी भक्ति में बंध कर चला आया हूं,
कौन जाने कदम फिर चले ना चले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले,
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले।

जब तलक चलती धड़कन,
ये संसार है,
सांस थमते नजारा ये बेकार है,
इस जुबा से जपू मैं नाम हर घड़ी,
कौन जाने ये लाल फिर हिले ना हिले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले,
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले।

आखिरी तुमसे नरसी की विनती यही,
अपनी बाहों में हमको उठा लीजिये,
अपनी करुणा से गुलशन खिला दो मेरा,
कौन जाने दुबारा खिले ना खिले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले,
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले।

 
मंगलवार स्पेशल भजन : बाबा लगा ले गले | Naresh Narsi | Most Popular Hanumanji Bhajan

Singer - Naresh Narsi
Album - Mere Baba Gale Laga Le
Lyrics - Naresh Narsi
Music - Tony Sharma


Next Post Previous Post