बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है भजन

बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है भजन

बाबा तेरी किरपा से,
साँसे मेरी चलती है,
बाबा तेरी किरपा से,
साँसे मेरी चलती है।

तू है तो मेरा जीवन,
चिड़ियों सा चहकता है,
फूलों सा हँसता है,
कलियों सा महकता है,
बस मौज़ बरसती है,
बस मौज बरसती है,
बाबा तेरी किरपा से,
साँसे मेरी चलती है।

विश्वास है जीवन भर,
तू मुझको संभालेगा,
डूबूँगा भँवर में तो,
तू आके बचा लेगा,
तेरे हाथ में कश्ती है,
तेरे हाथ में कश्ती है,
बाबा तेरी किरपा से,
साँसे मेरी चलती है।

ऐसे ही रहे हरदम,
ये ध्यान तेरा मुझ पर,
मैं मान रहा हूँ है,
अहसान तेरा मुझ पर,
तुझसे मेरी हस्ती है,
तुझसे मेरी हस्ती है,
बाबा तेरी किरपा से,
साँसे मेरी चलती है।

चाहत में तेरी मुझको,
दीवाना बनाया है,
दुनिया कहे कुछ भी पर,
दिल तुझ पर आया है,
तेरे नाम की मस्ती है,
तेरे नाम की मस्ती है,
बाबा तेरी किरपा से,
साँसे मेरी चलती है।

बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post