ॐ नाम का जाप करो लिरिक्स

ॐ नाम का जाप करो लिरिक्स Om Naam Ka Jaap Karo

ॐ नाम का जाप करो
सचे मन को साफ करो नमः शिवाय,
बोलो नम शिवाय,
ॐ नाम का जाप करो।

नित कर्म से वचन सुमिरण,
कर लो होगा बेड़ा पार,
शिव जी की भक्ति बिना नहीं,
मुक्ति ये जीवन बेकार,
हर पल से इन्साफ करो,
सच्चे मन को साफ़ करो
जीवन से इन्साफ करो,
सच्चे मन को साफ़ करो
बोलो नम शिवाय,
ॐ नाम का जाप करो।

शिव नाम का जाप करो,
करो प्रभु की भगती
भोले जी की चरणों में,
मिलती है अजब ही शक्ति,
सचे मन को साफ़ करो,
जीवन से इंसाफ़ करो,
जीवन से इन्साफ करो
सच्चे मन को साफ़ करो
बोलो नम शिवाय,
ॐ नाम का जाप करो।

ध्यान लगा कर शिव को मना लू,
मंशा पूरी होती
अंतर हृदय में ज्योत जगा लो,
धन की वर्षा होगी,
प्रेम की बात का ध्यान करो,
सच्चे मन को साफ़ करो,
बोलो नम शिवाय,
ॐ नाम का जाप करो।

ॐ नाम का जाप करो
सचे मन को साफ करो नमः शिवाय,
बोलो नम शिवाय,
ॐ नाम का जाप करो।


Next Post Previous Post