बागेश्वर धाम ये धाम बागेश्वर एक तीर्थ

बागेश्वर धाम भजन लिरिक्स ये धाम बागेश्वर एक तीर्थ

चमत्कार दिखला रहे,
चला रहे दरबार,
बने हैँ बजरंगी यहाँ,
बागेश्वर सरकार।

ये धाम बागेश्वर एक तीर्थ,
धीरेंद्र गुरुवर जहाँ पुजारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।
 
दया रात दिन जहाँ बरसती है
धाम में, ऐसी देव हस्ती
वो हाल सारा हमें बताये,
सवाल क्या है वो जान जाए,
बिना ही पूछे लिखें वो पर्ची,
बता रहे हैं दशा हमारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।

है धाम ये, जग में कुछ निराला,
चलाएं जिसको बजरंगी बाला,
गढा यहां, गांव में जो आते,
फिर इसकी महिमा भी दिल से गाते,
हुए करिश्मे यहां निरंजन,
धीरेंद्र पाए हैं, सिद्धि प्यारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।

बाबा की ये समाधि,
हरे जो बाधा हरे जो व्याधि,
यहां भजन कीर्तन भी होते,
हनुमान जी तो मगन है होते,
धीरेंद्र जी के, हैं आप दादा,
संयासी बाबा जय हो तुम्हारी,
सरकार बालाजी वीर हनुमत,
करे चमत्कार रोज भारी।



बागेश्वर धाम भजन | Ye Dham Bageshwar Ek Tirath | uday lucky Soni #viralshorts
Next Post Previous Post