सुमिरन करले श्याम का भजन

vv

सुमिरन कर ले श्याम का,
मिलेगा सहारा प्यारे,
आ जा तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा,
मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा,
मेरे श्याम की।।

जिसने प्रभु का भरोसा किया,
जग वालों ने उसका दीया,
तूफानों में जलते देखा,
कांटों भरी हो लंबी डगर,
प्रभु-प्यारों को हो के निडर,
हंसते हुए चलते देखा,
श्याम, मेरे श्याम।
सुमिरन कर ले श्याम का,
मिलेगा सहारा प्यारे,
आ जा तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा,
मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा,
मेरे श्याम की।।

क्यों घबराए तेरा ये दिल,
श्याम प्रभु से जा के तू मिल,
संकट तेरे कट जाएंगे,
सिर पे जो तेरे मंडरा रहे,
बन के दुखों की घटा छा रहे,
वो बादल छंट जाएंगे,
श्याम, मेरे श्याम।
सुमिरन कर ले श्याम का,
मिलेगा सहारा प्यारे,
आ जा तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा,
मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा,
मेरे श्याम की।।

श्याम हमारा दिलदार है,
दीन-दुखी का आधार है,
ये तेरी सुनवाई करेगा,
शरण में आ जा अब श्याम की,
फिर देख लेना घनश्याम की,
बिन्नू की झोली भरेगा,
श्याम, मेरे श्याम।
सुमिरन कर ले श्याम का,
मिलेगा सहारा प्यारे,
आ जा तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा,
मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा,
मेरे श्याम की।।

सुमिरन कर ले श्याम का,
मिलेगा सहारा प्यारे,
आ जा तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा,
मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा,
मेरे श्याम की।।


Sumiran Karle Shyam Ka || Mansi Agarwal || सुमिरण करले श्याम का || Latest Shyam Baba Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post