तू है बड़ा चितचोर वे श्यामा लिरिक्स

तू है बड़ा चितचोर वे श्यामा Tu Hai Bada Chitchor Lyrics, Krishna Bhajan

 
तू है बड़ा चितचोर वे श्यामा लिरिक्स Tu Hai Bada Chitchor Lyrics

तू है बड़ा चितचोर वे श्यामा,
तेरे जैसा ना कोई होर वे श्यामा,
तू है बड़ा चितचोर वे श्यामा,
तेरे जैसा ना कोई होर वे श्यामा।

आजा वे श्यामा,
तेनु मक्खन खवामा,
बेजा मेरे कोल दे श्यामा,
तू है बड़ा चितचोर वे श्यामा,
तेरे जैसा ना कोई होर वे श्यामा।

आजा वे श्यामा तेनु हार पहनामा,
चंपा चमेली के फूल दे श्यामा,
तू है बड़ा चितचोर वे श्यामा,
तेरे जैसा ना कोई होर वे श्यामा।

आ श्यामा वे तनु झूला झूलामां,
रेशम दी पामा वीच डोर वे श्यामा,
तू है बड़ा चितचोर वे श्यामा,
तेरे जैसा ना कोई होर वे श्यामा।

आधी आधी राती,
श्यामा यमुना ते जादीयां,
पेरा विच चुव गए रोड वे श्यामा,
तू है बड़ा चितचोर वे श्यामा,
तेरे जैसा ना कोई होर वे श्यामा।

तूं तां सयाणा व,
श्यामा में हा निमानी,
लाले चरणा दे कोल वे श्यामा,
तू है बड़ा चितचोर वे श्यामा,
तेरे जैसा ना कोई होर वे श्यामा।

Next Post Previous Post