बालाजी मैं कागा तुम हँस

बालाजी मैं कागा तुम हँस

 
बालाजी मैं कागा तुम हँस Balaji Main Kaga Tum Hans Lyrics, Hanuman Bhajan by Narendra Koushik

बालाजी मैं कागा तुम हँस,
काग का दाग मिटा दो नै,
काग का दाग मिटा दो नै,
काग का दाग मिटा दो ने,
प्रेम का रंग चढ़ा दो नै,
बालाजी मैं कागा तुम हँस,
काग का दाग मिटा दो ने।

दुनिया कहे तने संकटहारी,
दुनिया कहे तने संकटहारी,
संकट आया मेरे पे भारी,
संकट आया मेरे पे भारी,
काळा कहती दुनिया सारी,
भूरा मन्ने बना दो नै,
काळा कहती दुनिया सारी,
भूरा मन्ने बना दो नै,
बालाजी मैं कागा तुम हँस,
काग का दाग मिटा दो ने।

थारे हाथ में बाबा शक्ति,
थारे हाथ में बाबा शक्ति,
करूँ मै दोनू बढ़ता भक्ति,
करूँ मै दोनू बढ़ता भक्ति,
जिस ते मिलज्या मन्ने किते मुक्ति
रस्ता ईसा बता दो नै,
बालाजी मैं कागा तुम हँस,
काग का दाग मिटा दो ने।

धाम थारे महेंदी पुर डोलूं,
धाम थारे महेंदी पुर डोलूं,
प्रेम जय जयकारा बोलूं,
प्रेम जय जयकारा बोलूं,
बणाके हँसा मोती टोहलियुं
मेरे पै मेहर फिरादयो नै,
बालाजी मैं कागा तुम हँस,
काग का दाग मिटा दो ने।

कमल सिंह और नहीं कुछ चाहता,
कमल सिंह और नहीं कुछ चाहता,
थारे तै जुड्या रहे मेरा नाता,
थारे तै जुड्या रहे मेरा नाता,
अर्जी याहे सोच ले लाता
बेड़ा पार लगा दो नै,
बालाजी मैं कागा तुम हँस,
काग का दाग मिटा दो ने।


बालाजी मैं कागा तू हंस | Balaji Main Kaga Tu Hans | Narender Kaushik | मेहंदीपुर बालाजी भजन

► Album - Balaji Main Kaga Tu Hans
► Song - Balaji Main Kaga Tu Hans
► Singer - Narender Kaushik
► Music - Nishant
► Lyrics - Kamal Singh Puthi

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post