जन्म उत्सव आपका हम आज मनायेंगे
जन्म उत्सव आपका हम आज मनायेंगे,
झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनायेंगे,
के Many Happy Returns of the day,
बाबा हैप्पी बर्थडे।
चन्दन की चौकी पे हम बाबा तुम्हें बिठायेंगे,
गंगा के पावन जल से बाबा को नहलायेंगे,
भावों के पुष्पों से हम बाबा तुम्हें सजायेंगे,
नज़र कहीं ना लग जाए कला टीका लगाएंगे,
श्रृंगार बड़ा ही पावन है,
लगता बड़ा मन भावन है,
लाल लंगोटा बाबा तुमको हम पहनायेंगे,
झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनायेंगे,
के Many Happy Returns of the day,
बाबा हैप्पी बर्थडे।
रंगो और गुब्बारों से हम दरबार सजायेंगे,
मेवे और मलाई का प्यारा केक बनायेंगे,
चॉकलेट टॉफियां लाएंगे खुशियों के दीप जलाएंगे,
छोटे छोटे हाथों से तुम्हे केक खिलायेंगे,
झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनायेंगे,
के Many Happy Returns of the day,
बाबा हैप्पी बर्थडे।
स्वर्ग से देवी देव भी सेलिब्रेशन में आये हैं,
अपने संग में बालाजी गिफ्ट पैक भी लाये हैं,
उपहार प्रेम का जो लाये बाबा के मन को वो भाये,
भजनों का एक पुष्प प्रभु चरणों में चढ़ायेंगें,
झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनायेंगे,
के Many Happy Returns of the day,
बाबा हैप्पी बर्थडे।
हनुमान जयंती स्पेशल भजन | जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे | Janm Utsav | Priyanka Chandak | Birthday
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं