मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए, बंगला ना रुपैया ना कार चाहिए, मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये।
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए बंगला रुपैया बंगला रुपैया ना कार चाहिए, मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये, बंगला ना रुपैया ना कार चाहिए
मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये।
जिसके भी मन में ही भाव भरा, उसको ही बाबा तूने पार करा, बाला जैसा बाबा जैसा, बाबा जैसा नैय्या खेवन हार चाहिए मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये, बंगला ना रुपैया ना कार चाहिए मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये।
जो भी तेरे नाम का दीवाना है,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
उसके पास जाग का ख़जाना है, राम नाम राम नाम, राम नाम रस की फुहार चाहिए, मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये, बंगला ना रुपैया ना कार चाहिए मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये।
तोड़ के माया के फंदों को, छोड़ को गोरख धंधों को, हनुमत बजरंग नाम का आधार चाहिए, मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये,
बंगला ना रुपैया ना कार चाहिए मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये।
चरणों का चाकर चौखानी, करता मेहर सदा वरदानी, सारे जन्मो में, सारे जन्मो में सेवा हर बार चाहिए मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये, बंगला ना रुपैया ना कार चाहिए मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये।
बंगला ना रुपैया ना कार चाहिए मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिए, बंगला ना रुपैया ना कार चाहिए मुझको तो बाबा तेरा प्यार चाहिये।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।