भोले भँग ना घुटाया करो
भोले भँग ना घुटाया करो,
पड़े छाले हाथों में,
भोले तरस तो खाया करो,
गौरा छो में न आया करो,
बिन भंगिया न सरे,
मुझे रोज पिलाया करो,
मुझे यूँ ना मनाया करो,
इन झूठी बातो से,
कभी कुछ तो लाया करो,
गौरा मन की बताया करो,
तेरी तुम घणा दूंगा,
मेरा हूकूम बजाया करो,
मुझे यूँ ना मनाया करो,
इन झूठी बातोँ से,
कभी कुछ तो लाया करो,
मुझे रोज सुनाया करो,
प्यारे भजन सतसंग के तुम,
मुझे गा के सुनाया करो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhole Ka Song | भोले भांग ना घुटाया करो | Shivani & Keshav | Bhole Baba Bhajan | Shivani Song
Album - FROOTI 3
Song - Bhole Bhang Na Ghutaya Karo
Singer - Shivani, Keshav Sharma
Music - Vijay Singh
Lyrics - Satan Khatana
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं