भगवान तुम्हें मै खत लिखती पर पता मुझें मालूम लिरिक्स

भगवान तुम्हें मै खत लिखती पर पता मुझें मालूम Bhagwan Tumhe Main Khat Likhti

 
भगवान तुम्हें मै खत लिखती पर पता मुझें मालूम लिरिक्स Bhagwan Tumhe Main Khat Likhti Lyrics

भगवान तुम्हें मै खत लिखती,
पर पता मुझें मालूम नहीं,
दुःख भी लिखती, सुख भी लिखती,
पर पता मुझें मालूम नहीं,
भगवान तुम्हें मै खत लिखती,
पर पता मुझें मालूम नहीं,

सूरज से पूछा चँदा से पूछा,
पूछा टिम टिम तारों से,
इन सब ने कहा अम्बर में हैं,
पर पता मुझे मालूम नहीं,
भगवान तुम्हें मै खत लिखती,
पर पता मुझें मालूम नहीं,

फूलों से पूछा कलियों से पूछा,
पूछा बाग के माली से,
इन सब ने कहा हर डाल पे है,
पर पता मुझे मालूम नहीं,
भगवान तुम्हें मै खत लिखती,
पर पता मुझें मालूम नहीं,

नदीयों से पूछा लहरों से पूछा,
पूछा बहते झरनोँ से,
झरनों ने कहा सागर में है
पर पता मुझे मालूम नहीं,
भगवान तुम्हें मै खत लिखती,
पर पता मुझें मालूम नहीं,

साधू से पूछा संतो से पूछा,
पूछा दुनियाँ के लोगो से,
इन सब ने कहा सागर में है,
पर पता मुझे मालूम नहीं,
भगवान तुम्हें मै खत लिखती,
पर पता मुझें मालूम नहीं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
जब भी अकेलापन लगे ये भजन सुन लेना | भगवान तुम्हें मैं खत लिखती पर पता मुझे मालूम नही|Krishna Bhajan
Song : Bhagwan Tumhe Mai Khat Likhti
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Tarditional & Others
Music: Binny Narang
Video: Shalini Sharma
Content Manager : Dev Taneja 

इस भजन का मुख्य भाव भगवान की खोज और उनके प्रति गहरे प्रेम का प्रतीक है। भक्त अपनी भावनाओं को भगवान तक पहुंचाने के लिए एक पत्र लिखने की कोशिश करता है, लेकिन उसे यह नहीं पता कि भगवान का ठिकाना कहां है। सूरज, चाँद, तारे, फूल, झरने, और संतों से पूछकर भी उसे सिर्फ यह जवाब मिलता है कि भगवान हर जगह मौजूद हैं। यह भजन इस बात को दर्शाता है कि भगवान हमारे चारों ओर हैं, लेकिन उन्हें पाने के लिए सच्ची श्रद्धा और अपने भीतर की खोज जरूरी है। यह भजन भक्ति, सरलता और ईश्वर के प्रति आत्मीय संबंध को व्यक्त करता है।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें