बरकत ही बरकत है तेरे पैरों मे दाती

बरकत ही बरकत है तेरे पैरों मे दाती

 
बरकत ही बरकत है तेरे पैरों मे दाती Barkat Hi Barkat Hai Bhajan Lyrics

बरकत ही बरकत है,
तेरे पैरों मे दाती,
तू जहां जहां जाती,
कोई कमी ना आती,
बरकत ही बरकत है,
तेरे पैरों मे दाती,
बरकत ही बरकत है,
तेरे पैरों मे दाती।

श्रद्धा जो से तेरा मां,
तेरा मां भक्त श्रगांर करे,
मेहरो के खजाने,
उनके भण्डार भरे,
तू जहां जहां जाती,
कोई कमी ना आती,
बरकत ही बरकत है,
तेरे पैरों मे दाती,
बरकत ही बरकत है,
तेरे पैरों मे दाती।

हर दिन मैया तेरी,
जो जोत जगाते है,
वो खुद मैया अपनी,
तकदीर जगाते है,
तू जहां जहां जाती,
कोई कमी ना आती,
बरकत ही बरकत है,
तेरे पैरों मे दाती,
बरकत ही बरकत है,
तेरे पैरों मे दाती।

जो तेरे भजनों से मैया,
दिन की शुरुआत करे,
उन बच्चो की रक्षा,
तू दिन और रात करे,
तू जहां जहां जाती,
खुशियां ही खुशियां आती,
बरकत ही बरकत है,
तेरे पैरों मे दाती,
बरकत ही बरकत है,
तेरे पैरों मे दाती।

Maa Vaishno Bhajan
 
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post