जंगलों में जा के, बेर चुन चुन लाके, खट्टे मीठे अज मां के, माता नू भोग लगानी या, माँ भाव के भूखी हैं, और भाव ही चाहती हैं, भक्तों के बुलाने से, वो दौड़ी आती है।
मैया की बोलो जय जय माँ, शेरावाली की बोलो जय जय मां, मेरे माँ नू मना निया
जंगलों में जाकर, बेर चुन चुन लाकर, खट्टे मीठे अज मां के, अपने मां ने भोग लगानि यां।
मन में है अभिलाषा, तेरे प्रेम की प्यासी हूं, मैया तू मेरी हैं मैं तेरी दासी हूं, सत्कार करके जय जय माँ, प्रणाम करके जय जय माँ, माँ नू मनानीयां, जंगलों में जाकर, बेर चुन चुन कर, खट्टे मीठे अज मां के, अपने मां ने भोग लगानि यां।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
मैया के आने से, ज्योति जग जाती है, मेरे मन की बगिया, फिर खिल खिल जाती है, फिर फूल लाके, सोना हार बनाकर, माँ नो पहनानीयां, जंगलों में जाकर, बेर चुन चुन कर, खट्टे मीठे अज मां के, अपने मां ने भोग लगानि यां।
आज धन्य घड़ी आई, मेरे घर मैया आई हैं, मेरी इस कुटिया के माँ, भाग जगाये हैं
सोनी चौकी सजा के जय माँ, माता नू बिठा के, दर्शन पानी या, जंगलों में जाकर, बेर चुन चुन कर, खट्टे मीठे अज मां के, अपने मां ने भोग लगानि यां।
भोग भजन जंगलों में जाके बेर चुन चुन लाके खट्टे मीठे अजमां के janglo main ja ke bair chun chun lake
गुरु मंडली भजन कीर्तन चैनल में आप सभी का स्वागत है
जंगलों में जा के बेर चुनचुन लाके खट्टे मीठे अजमा के माता नू भोग लगानी या माँ भाव के भूखी हैं और भाव ही चाहती हैं भक्तों के बुलाने से वो दौड़ी आते हैं मैया की बोलो जय जय माँ शेरावाली की बोलो जय जय जय मेरे माँ नू मना निया जंगलों में जाकर बेर चुनचुन लाकर खट्टे मीठे अजमा के अपने मां ने भोग लगाने