भक्तों के रंगे रंग में हनुमान नजर आये

भक्तों के रंगे रंग में हनुमान नजर आये


Latest Bhajan Lyrics

भक्तों के रंगे रंग में,
हनुमान नजर आये,
जब फाड़ दिया सीना,
सियाराम नजर आए,
भक्तों के रंगे रंग में,
हनुमान नजर आये।
जब फाड़ दिया सीना,
सियाराम नजर आये।

द्रोपदी की साड़ी को,
दुशासन की तरह,
साड़ी को बढ़ाने में,
श्रीकृष्ण नजर आये,
भक्तों के रंगे रंग में,
हनुमान नजर आये।
जब फाड़ दिया सीना,
सियाराम नजर आये।

जब हिरण्यकश्यप ने,
प्रहलाद को मारा था,
नरसिंह रूप धर के,
खंभे में नजर आये,
भक्तों के रंगे रंग में,
हनुमान नजर आये।
जब फाड़ दिया सीना,
सियाराम नजर आये।

लक्ष्मण को शक्ति लगी,
श्री राम बहुत रोये,
बूंटी को लाते हुए,
हनुमान नजर आये,
भक्तों के रंगे रंग में,
हनुमान नजर आये।
जब फाड़ दिया सीना,
सियाराम नजर आये।

मीरा को विष भेजा,
जब उसके ही पति ने,
जहरों के प्याले में,
घनश्याम नजर आये,
भक्तों के रंगे रंग में,
हनुमान नजर आये।
जब फाड़ दिया सीना,
सियाराम नजर आये।

भक्ति के रंगे रंग में,
हनुमान नजर आये,
जब फाड़ दिया सीना,
सियाराम नजर आये,
भक्तों के रंगे रंग में,
हनुमान नजर आये।
जब फाड़ दिया सीना,
सियाराम नजर आये।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


Next Post Previous Post