ठुकराया दुनिया ने मुझको, तुम तो अपना प्यार दो, बीच भंवर में छोड़ा सबने, तुम तो पार उतार दो, ठुकराया दुनिया ने मुझको, तुम तो अपना प्यार दो, बीच भंवर में छोड़ा सबने, तुम तो पार उतार दो।
तुझे छोड़के जहां भी जाऊं मैं, ठुकराया जाता हूं, कौन सुनेगा दुखड़ा मेरा, तुम्हें सुनाने आता हूं, अपने श्री चरणों से जोड़ो, मेरे दिल की तार को, ठुकराया दुनिया ने मुझको, तुम तो अपना प्यार दो, बीच भंवर में छोड़ा सबने, तुम तो पार उतार दो।
स्वार्थ के हैं साथी सारे, कोई नहीं किसी के लिये, तेरा एक सहारा है साथी, दाता मुझे जीने के लिये, मेरे दिल के उजड़े चमन में, प्रेम की फुहार दो, ठुकराया दुनिया ने मुझको, तुम तो अपना प्यार दो, बीच भंवर में छोड़ा सबने, तुम तो पार उतार दो।
हमसफर मिल जाये जो तुझसा, सुख से कटेगी जिंदगी, बन्दा बन जाऊंगा मैं तेरा, जो मिलेगी बन्दगी, गलतियों का हूं मैं पुतला, मौका तुम इक बार दो, ठुकराया दुनिया ने मुझको, तुम तो अपना प्यार दो, बीच भंवर में छोड़ा सबने, तुम तो पार उतार दो।
ठुकराया दुनिया ने मुझको, तुम तो अपना प्यार दो, बीच भंवर में छोड़ा सबने, तुम तो पार उतार दो, ठुकराया दुनिया ने मुझको, तुम तो अपना प्यार दो, बीच भंवर में छोड़ा सबने, तुम तो पार उतार दो।