भव सागर को पार कराने सबको

भव सागर को पार कराने सबको

भव सागर को पार कराने,
सबको सच्चा मार्ग दिखाने,
प्रगट हुए हैं,
जय श्री राम जय श्री राम,
सबके दाता जय श्री राम,
जय श्री राम जय श्री राम।

वानर सेना को लेकर,
लंकेश को मार गिराया,
कुम्भकर्ण की नींद भगाकर,
रणभूमि में धूल चटाया,
अच्छे लोगों के हैं साथी,
बुरे लोगों के संहारी,
ऐसे हैं जय जय श्री राम,
सबके दाता जय श्री राम,
भव सागर को पार कराने,
सबको सच्चा मार्ग दिखाने,
प्रगट हुए हैं,
जय श्री राम जय श्री राम,
सबके दाता जय श्री राम,
जय श्री राम जय श्री राम।

जन जन के आदर्श बनकर,
राम महान कहलाये,
राक्षसों को मार गिरा कर,
सीता मां को वापिस लाये,
रक्षा करने अपने धर्म की,
अधर्मी का करके नाश,
प्रगट होंगे जय जय श्री राम,
सबके दाता जय श्री राम,
भव सागर को पार कराने,
सबको सच्चा मार्ग दिखाने,
प्रगट हुए हैं,
जय श्री राम जय श्री राम,
सबके दाता जय श्री राम,
जय श्री राम जय श्री राम।

भव सागर को पार कराने,
सबको सच्चा मार्ग दिखाने,
प्रगट हुए हैं,
जय श्री राम जय श्री राम,
सबके दाता जय श्री राम,
जय श्री राम जय श्री राम।

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


Next Post Previous Post