भवन मैया के जाऊंगी

भवन मैया के जाऊंगी


Latest Bhajan Lyrics

बलम तेरी एक ना मानूंगी भवन मैया के जाऊंगी....
जेब में एक नहीं धेला,
नार तोहै सूज रहो मेला,
मैं तगड़ी बेच कर जाऊंगी, भवन मैया के जाऊंगी.....

बहती बाण गंगा है वहा का पानी ठंडा है,
नार तोसे नाहायो ना जयगो,
मैं गोते खूब लगाऊंगी, भवन मैया के जाऊंगी....

वहां की कठिन चढ़ाई है,
नार तोसे चढ़ा ना उतरो जाए,
बैठ पिट्ठू पर जाऊंगी, भवन मैया के जाऊंगी....

वहां की गर्भ जून भारी,
नार तोसे बड़ौ ना निकलो जाए,
पेट बल सरक के जाऊंगी, भवन मैया के जाऊंगी.....

भवन पर भीड़ बड़ी भारी,
नार तोसे दर्शन ना होंगे,
मैं नारियल भेंट चढ़ाऊंगी, भवन मैया के जाऊंगी....

चैत के आए नवरात्रे,
नार हम दोनों ही जाएंगे,
मैं भक्तों के साथ में जाऊंगी, भवन मैया के जाऊंगी.....




भवन मैया के जाऊंगी लिरिक्स Bhawan Maiya Ke Jaungi

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post