लक्ष्मी गणेश घर में पधारे गणेश भजन

लक्ष्मी गणेश घर में पधारे गणेश भजन

लक्ष्मी गणेश घर में पधारे,
सुख संम्पति वर से अंगना हमारे,
शुभ पल शुभ दिन शुभ दिवाली,
रात ये आई दीपो वाली,
मिट गए दुखो के सारे अंधियारे,
लक्ष्मी गणेश घर में पधारे,
सुख संम्पति वर से अंगना हमारे,
छम छम लक्ष्मी की बरसाते होगी दिवाली की रात,
शुभ और लाभ तुम्ही देखो लाये है गणेश जी साथ

लक्ष्मी पूजन का दिन है गणपति वंदन का दिन है,
जीवन रथ ठेहरा सा लक्ष्मी और गणेश की किरपा के बिन है,
छम छम लक्ष्मी की बरसाते होगी दिवाली की रात,
शुभ और लाभ तुम्ही देखो लाये है गणेश जी साथ

लेके आरती की थाली मांगू जग की खुशहाली,
किसी की थाली रह न जाए आज की रात मुरादों से खाली है दिवाली,
छम छम लक्ष्मी की बरसाते होगी दिवाली की रात,
शुभ और लाभ तुम्ही देखो लाये है गणेश जी साथ 



लक्ष्मी की बरसात Lakshmi Ki Barsaat I VIKRANT MATHUR I Devi Bhajan I Full Audio Song, Deepawali 2019

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Devi Bhajan: Lakshmi Ki Barsaat
Singer: Vikrant Mathur
Music Director: Jeet Gannguli
Lyricist: Ravi Chopra
Album: Lakshmi Ki Barsaat
Music Label: T-Series
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post