भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनन्द है।

डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,
बाबा कर देगा तेरे हर काम को,
देखो कण कण में छायी सुगंध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनन्द है।

श्यामसुन्दर कहे शिव से जोड़ो लगन,
काटो ज़िन्दगी ये बाबा में होके मगन,
जिनको आया ये भोला पसंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनन्द है।

शिव आराधना हर पल करते रहो,
ॐ शिव शिव की माला को जपते रहो,
खोले भाग्य का ताला जो बंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनन्द है।

शिव पारवती की जो पूजा करे,
उस घर में रहे भंडार भरे,
जिसके मन में ये मंदिर बुलंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनन्द है।

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।
भोले बाबा से जिनका संबंध है,
उनके घर में आनंद ही आनन्द है।
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।
भोले बाबा से जिनका संबंध है,
उनके घर में आनंद ही आनन्द है।



Next Post Previous Post