भोले शंकर तेरे दर्शन को लाखों कावड़ियाँ लिरिक्स Bhole Shankar Tere Darshan Ko Lyrics, Shiv Bhajan
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रै,
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे।
ऐसी मस्ती छाय रही,
इस सावन के महीने में,
के दे दे यो पल में भोला,
कमी नही है ख़जाने में,
धार लंगोटी हाथ में डमरुँ,
नंदेश्वर कहलाये रे,
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे।
अंग भभूती मुंड माल गले,
नाग शेष लिपटाया रे,
तपती गर्मी धुना रमता,
आगे आसन लाया रे,
सुध बुध नही रही भोले ने,
इत यो डमरू बजाये रे,
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे।
जटा गंगा और रजत चंद्रमा,
सोहे शीश पधारे रे,
ॐ नाम के नाद से तूने,
धरती अम्बर तारे रे,
कीड़ी ने कण हाथी ने मण,
भोला सब ने पुगाये रे,
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे।
भस्मासुर ने करी तपस्या,
वर दिया मुह माँगा रे,
जैसी करनी वैसी भरनी,
के अनुसार वो पाया रे,
शिव धुनें पर सज्जन सिरसा,
वाला शीश नवाये रे,
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे।
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रै,
भाँग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे। ॥
लाखों कावड़ियाँ आये रै,
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे।
ऐसी मस्ती छाय रही,
इस सावन के महीने में,
के दे दे यो पल में भोला,
कमी नही है ख़जाने में,
धार लंगोटी हाथ में डमरुँ,
नंदेश्वर कहलाये रे,
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे।
अंग भभूती मुंड माल गले,
नाग शेष लिपटाया रे,
तपती गर्मी धुना रमता,
आगे आसन लाया रे,
सुध बुध नही रही भोले ने,
इत यो डमरू बजाये रे,
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे।
जटा गंगा और रजत चंद्रमा,
सोहे शीश पधारे रे,
ॐ नाम के नाद से तूने,
धरती अम्बर तारे रे,
कीड़ी ने कण हाथी ने मण,
भोला सब ने पुगाये रे,
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे।
भस्मासुर ने करी तपस्या,
वर दिया मुह माँगा रे,
जैसी करनी वैसी भरनी,
के अनुसार वो पाया रे,
शिव धुनें पर सज्जन सिरसा,
वाला शीश नवाये रे,
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे।
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रै,
भाँग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाये रे,
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आये रे। ॥
2019 New Bhajan - Bhole Shankar Tere Darshan Ko - Kawad Shiv Song | Har Har Mahadev
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Singer - Deepak Sanwara
Contact -(9990289471-9718733510)
Lyrics - Sajjan Kumar