बृजवाला रंगवाला नन्द के आनंद वाला
बृजवाला रंगवाला,
नन्द के आनंद वाला,
ग्वाला ग्वाला रखवाला,
मतवाला नन्द लाला,
गोपियों के संग,
रास लीला रचाने वाला,
बृजवाला रंगवाला,
नन्द के आनंद वाला,
ग्वाला ग्वाला रखवाला,
मतवाला नन्द लाला।
कभी कृष्ण गोपियों के,
वस्त्र हरण कर डालते,
वही कृष्ण रणभूमि में,
अर्जुन को मार्ग दिखाते,
कभी कृष्ण गोपियों के,
वस्त्र हरण कर डालते,
वही कृष्ण रणभूमि में,
अर्जुन को मार्ग दिखाते,
गोपाला है अदभुत ग्वाला,
बाल लीलाओं वाला,
बृजवाला रंगवाला,
नन्द के आनंद वाला,
ग्वाला ग्वाला रखवाला,
मतवाला नन्द लाला।
शेषनाग के ऊपर बैठे,
सब ग्वालों को नाच दिखाये,
कभी माखनचोरी करते,
यसोदा को नाच नचावे,
शेषनाग के ऊपर बैठे,
सब ग्वालों को नाच दिखाये,
कभी माखनचोरी करते,
यसोदा को नाच नचावे,
राधा जिसकी जपती माला,
बृज को नन्द लाला,
बृजवाला रंगवाला,
नन्द के आनंद वाला,
ग्वाला ग्वाला रखवाला,
मतवाला नन्द लाला।
बृजवाला रंगवाला,
नन्द के आनंद वाला,
ग्वाला ग्वाला रखवाला,
मतवाला नन्द लाला,
गोपियों के संग,
रास लीला रचाने वाला,
बृजवाला रंगवाला,
नन्द के आनंद वाला,
ग्वाला ग्वाला रखवाला,
मतवाला नन्द लाला।