चलो चले मैया के साचे दरबार भजन

चलो चले मैया के साचे दरबार भजन

चलो चले मैया के,
साचे दरबार,
साचे दरबार,
जहा होता है,
सबका बेड़ा पार,
चलो चले मैया के,
साचे दरबार,
साचे दरबार,
जहा होता है,
सबका बेड़ा पार।

दुर्गा सबकी करती है,
पूरी मनोकामना,
साहस इतना देती,
किसी से भी,
कर लो सामना,
कर लो सामना,
कभी न किसी,
से होगी हार,
चलो चले मैया के,
साचे दरबार,
साचे दरबार,
जहा होता है,
सबका बेड़ा पार।

शस्त्रों से शोभित,
सदा रहती है दुर्गा मां,
हर मुश्किल से,
रक्षा करती है दुर्गा मां,
करती है दुर्गा मां,
अधर्मियों का संहार,
चलो चले मैया के,
साचे दरबार,
साचे दरबार,
जहा होता है,
सबका बेड़ा पार।

चलो चले मैया के,
साचे दरबार,
साचे दरबार,
जहा होता है,
सबका बेड़ा पार,
चलो चले मैया के,
साचे दरबार,
साचे दरबार,
जहा होता है,
सबका बेड़ा पार।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



Chalo Chale Maiya Ke Saache Darbar~ चलो चले मैया के साचे दरबार ~Devotional Bhakti Song
Next Post Previous Post