कल्याणकारी भोले, तुम नाथ हमारे, दुख हो या सुख, हम सबके सहारे, नैया को पार लगाना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा, डमरु वाले बाबा,
तुमको आना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा।
देवों के देव महादेव, आज आये, विष को पिया है, नीलकंठ भी कहाये, भक्ति से शिव को, मनाना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा, डमरु वाले बाबा, तुमको आना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा।