डमरू वाले बाबा तुम को आना होगा

डमरू वाले बाबा तुम को आना होगा

 
डमरू वाले बाबा तुम को आना होगा Damaru Wale Baba Lyrics

डमरु वाले बाबा,
तुमको आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी,
को लाना होगा,
डमरु वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।

बेलपत्र दूध बाबा,
आपको चढ़ायेंगे,
केसरिया चंदन माथे,
तिलक लगायेंगे,
भक्तो को दर्श दिखाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरु वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।

आप तो निराले बाबा,
रूप भी निराला,
हाथ में त्रिशूल,
गल सर्पों की माला,
नंदी पे चढ़ के आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरु वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।

कल्याणकारी भोले,
तुम नाथ हमारे,
दुख हो या सुख,
हम सबके सहारे,
नैया को पार लगाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरु वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।

देवों के देव महादेव,
आज आये,
विष को पिया है,
नीलकंठ भी कहाये,
भक्ति से शिव को,
मनाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरु वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post