करदो भक्तों दे कष्ट दुर वे शिव शंकर भोले

करदो भक्तों दे कष्ट दुर वे शिव शंकर भोले

 
करदो भक्तों दे कष्ट दुर वे शिव शंकर भोले Kar Do Bhakto De Ksht Dur Lyrics

कर दो भक्तों दे कष्ट दूर वे,
शिव शंकर भोले,
कर दो बच्चे आंदे कष्ट दूर वे,
शिव शंकर भोले,
कोई चढ़ावे जल दी है धारा,
कोई चढ़ावे कच्चा दूध वे,
शिव शंकर भोले,
कर दो भक्तों दे कष्ट दूर वे,
शिव शंकर भोले।

कोई चढ़ावे बेल और पत्री,
कोई चढ़ावे फल और फूल वे,
शिव शंकर भोले,
कर दो बच्चे आंदे कष्ट दूर वे,
शिव शंकर भोले।

कोई जलावे धूपबत्ती है,
कोई जलावे अंतर ज्योति,
शिव शंकर भोले,
कर दो बच्चे आंदे कष्ट दूर वे,
शिव शंकर भोले।

नंदी बैल जी की करियो सवारी,
हाथों में सोहे त्रिशूल वे,
शिव शंकर भोले,,
कर दो बच्चे आंदे कष्ट दूर वे,
शिव शंकर भोले।

उमा महेश की सुंदर जोड़ी,
गोदी में खेले गणपत लाल रे,
शिव शंकर भोले,
कर दो बच्चे आंदे कष्ट दूर वे,
शिव शंकर भोले।

दासी दरते अर्जियां कर दी,
मानो ना मानो तेरी मर्जी,
कर दो बच्चियां दे बेड़ा पार वे,
शिव शंकर भोले,
कर दो भक्तों दे कष्ट दूर वे,
शिव शंकर भोले,
कर दो बच्चे आंदे कष्ट दूर वे,
शिव शंकर भोले।


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post